- पीड़ित माँ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार
महोबा। जिले मे मुख्यालय स्थित जुआ सट्टा का तथा व्याजखोरी का असवैधानिक गोरखधंधा फलफूल रहा है। जुआ सट्टा और ब्याजखोरी के चलते सैकड़ो युवक कंगाली की कगार पर आ खड़े हुए है। जिले मे सुसंगठित गिरोह द्वारा अनेको मुहल्लो मे जुआ और सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इस गोरखधंधे का संचालन लोगो का कहना है कि मुख्य रूप से शहर के आलमपुरा महोबा, न्यारियापुरा, माथुरनपुरा, समद नगर तथा भटीपुरा मे और मलकपुरा मे लम्बे समय से संचालित हो रहा है।
उक्त संचालित जुआड़खाने मे पहुॅचकर सैकड़ो लोग कंगाल हो चुके है जुआड़खाने के संचालनकर्ता ब्याज पर रूपये देकर जुआ खिलाते है और जुआड़ियो के हार जाने पर लठैतो को लेकर उनके घरो मे पहुॅच दुगने, तिगने पैसे वसूलते है ऐसा ही एक मामला पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के समक्ष आया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जुआड़खाने के संचालको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने बावत सम्बंधित थाना तथा चैकियो के प्रभारियो को निर्देशित किया है। शहर के मुहल्ला आलमपुरा निवासी श्रीमति राखी पत्नी अनुज द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र मे कहा है कि मुहल्ले मे संचालित जुआड़खाने के संचालनकर्ताओ द्वारा मेरे बेटे को 5 हजार रूपये जुआ खेलने के लिए दिया था। 5 हजार के स्थान पर 10000 हजार रूपये जुआड़खाने के संचालक वसूल चुके है और 30 हजार रूपये की धनराशि और मांगी जा रही है आये दिन मेरे घर पर आकर बुरी- बुरी गालियां देकर बेज्जत कर रहे है तथा पुलिस से झूठे मुकद्मे मे बंद कराने की धमकी दी जा रही है। पलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र मे श्रीमति राखी ने धमकी दी है कि जुआड़खाना संचालको के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही न कि गयी तो महिला ने आत्महत्या किये जाने की धमकी दी है।