Site icon सत्यभारत

जिलाधिकारी ने विभिन्न राजस्व कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी

रिपोर्ट :- शान मुहम्मद
महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों के संबंध में सी.एम. डेश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न राजस्व कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा फीडिंग में कोई श्रुटि न हो अथवा कोई डेटा पोर्टल पर छुट्ने ना पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है सुनिश्चित करें की आज निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाए। उन्होंने बी,सी, डी और ई ग्रेड बाली परियोजनाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखें और समय अंतर्गत निस्तारण करें।

इस मौके अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, उप जिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version