रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
महोबा। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्रालय के तहत बीईई (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) और एनटीपीसी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय, महोबा के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित हुई, जिसमें विद्यालय के कक्षा 10वीं के रिकेश कुमार, कक्षा 8वीं के मनोज, और कक्षा 7वीं की मोहनी तिवारी ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कक्षा 10वीं के रिकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने 20,000 रुपये का नगद पुरस्कार जीता। कक्षा 8वीं के मनोज ने 7,500 रुपये और मोहनी तिवारी ने 2,000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य केशव देव ने छात्रों को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की। कला शिक्षक एस.के. चौहान को बच्चों में प्रेरणा और उत्साह भरने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एस.के. चौहान, सी.पी. सिंह, सी.पी. सेंगर, मनोज अग्रवाल, प्रणव गुप्ता, फौजदार, एम.पी. सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।