महोबा। अग्निशमन टीम महोबा को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रअन्तर्गत भीड़भाड़ वाले मोहल्ले नयापुरा नैकाना के पास अवस्थित एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम तत्काल समुचित तैयारियों से सुसज्जित होकर फायर स्टेशन महोबा से 02 फायर टेण्डर के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गई, मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया गया कि घर इस्तेमाल की जाने वाली गैस सिलेंडर में आग लगी हुई है जो कभी भी विकराल रुप ले सकती है। इस पर अग्निशमन टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए फायर टेण्डर से पंपिंग करके आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया व एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया गया। अग्निशमन टीम की तत्परता से किसी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हो पायी। स्थानीय लोगो ने अग्निशमन टीम महोबा की तत्परता पूर्ण की गई इस त्वरित कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की है।