Site icon सत्यभारत

ग्राम सुगिरा में एचआईवी जागरूकता अभियान: 1 अक्टूबर को लगेगा एचआईवी जांच शिविर

रिपोर्ट – शान मुहम्मद

Write heading in Hindi forn news “शुक्रवार को जनपद महोबा के आशा ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा ग्राम सुगिरा में “आओ हाथ बढ़ाए, एचआईवी को भगाए” अभियान के तहत एक सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है और देशभर में लगातार इस तरह के आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में 10 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हुए। ग्राम प्रधान कुसुम काशीराम कुशवाहा ने 1 अक्टूबर को ग्राम सुगिरा में एचआईवी जांच शिविर लगाने की घोषणा की, जिसमें संस्था की काउंसलर परवीन ओ आर डब्लू अंजना नामदेव ,आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। सभी ने एचआईवी की रोकथाम और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के महत्व पर चर्चा की।

इस अभियान का लक्ष्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि इसे समाज में फैलाना भी है, ताकि लोग एक-दूसरे को सही जानकारी देकर एचआईवी के प्रति जागरूक कर सकें।”

Exit mobile version