स्ट्रैचर में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया
- जननी सुरक्षा योजना के तमाम दावों की खुली पोल
- राठ से महोबा जिला अस्पताल आ रही थी गर्भवती महिला
- महोबा ब्यूरो। गर्भवती महिला ने चलती रोडवेज बस में ही नवजात को जन्म दे दिया। जिससे बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना जिला अस्पताल प्रशासन को दी गई। जब रोडवेज बस स्टैंड में पहुंची तो अस्पताल कर्मचारियों ने स्ट्रैचर से महिला को वार्ड में भर्ती कराया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों की हालत स्वास्थ्य बताई जा रही है।
- हमीरपुर जनपद के राठ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को रोडवेज बस में जिला अस्पताल आ रही थी। तभी दर्द ज्यादा बढ़ने पर महिला ने चांदौ के पास ही नवजात को जन्म दे दिया। जिससे बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रोडवेज स्टैंड में बस पहुंचते ही मामले की सूचना जिला अस्पताल को दी गई। सूचना पर पहुंचे जिला अस्पताल की महिला कर्मचारियों ने स्टैªचर के माध्यम से महिला व नवजात बच्चे को अस्पताल के वार्ड नंबर दो में भर्ती कराया। फिलहाल महिला द्वारा बस में नवजात को जन्म देने से रोडवेज में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा। कुछ भी हो जननी सुरक्षा की दम भरने वाले स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है। क्योंकि एम्बुलेंस न मिलने के कारण गर्भवती को रोडवेज बस में सफर करना पड़ा।