रिपोर्ट – उमाकांत द्विवेदी
- जिला प्रशासन की निगरानी में हो रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
- मुख्यालय लखनऊ से SDRF की टीम घटना स्थल के लिये रवाना
महोबा। खेत में खुदे पड़े बोरवेल में ज़िले के किसान चार साल का मासूम खेलने के दौरान बोरवेल में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें शुरु कर दी गयी हैं।
विकास खण्ड जैतपुर के निकटवर्ती ग्राम बुधौरा के किसान भागीरथ अपने परिवार के साथ खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगाने के दौरान खेत में ही खेल रहा चार साल का बेटा घनेन्द्र खेल रहा था । पास ही खुदे खुले पड़े बोरवेल में घनेन्द्र खेलते खेलते अनजाने में कब जा गिरा पता ही नहीं चला।भागीरथ और उसकी पत्नी पानी लगाने के बाद खेत में घनेन्द्र को खोजते हुए बोरवेल के पास पहुंचे तो बेटे की आवाज सुनकर दंग रह गए। घटना की सूचना पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने तभी पुलिस को फोन कर जानकारी दे दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी बेलाताल, कुलपहाड़ से उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल के चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । फायर स्टेशन की गाडी, एम्बुलेंस जेसीबी मशीन आदि मौके पर मंगवाई गई है। मौक़े पर खुदाई शुरू कर राहत व बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू जारी है।