Site icon सत्यभारत

खन्ना टोल प्लाजा में बनाये गए फास्टैग काउंटर पर 24 घंटे दी जा रही सेवा

महोबा। सरकार द्वारा वाहनों के लिए अब फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। टोल टैक्स की वसूली भी इसी से की जानी है। जिससे किसी को भी असुविधाओं का सामना न करना पड़े इसको लेकर खन्ना टोल प्लाजा में फास्टैग काउंटर बनाये गए है।

कानपुर-सागर रोड में संचालित खन्ना टोल प्लाजा के मैनेजर प्रवेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2021 से 100% टोल टैक्स वसूली फास्टैग से होगी व टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों में फास्टैग अनिवार्य कर दिया है कैश काउंटर से नकद भुगतान को बंद कर दिया जायेगा। किसी भी परेशानी से बचने के लिए अभी फास्टैग बनवा ले ग्राहक को कोई परेशानी न हो इसलिए टोल प्लाजा पर एक्सिस बैंक, एयरटेल, एनएचएआई के फास्टैग काउंटर बनाये गए है जो 24 घण्टे काम कर रहे है। जिसमे कोई भी बिना असुविधा के अवसर का लाभ उठा सकता है।

Exit mobile version