रिपोर्ट – शान मुहम्मद
कुलपहाड़, महोबा – ऐतिहासिक चंदेल कालीन मेला जल बिहार के अंतर्गत आज से ब्रह्माकुमारीज महोबा की आध्यात्मिक पाठशाला की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। कुलपहाड़ मेला मैदान में इस भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ उप जिलाधिकारी अनुराग प्रसाद और पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान वीके पाठशाला महोबा की संचालिका वीके सुधा और कुलपहाड़ पाठशाला की संचालिका वीके साधना की उपस्थिति रही।
वीके साधना ने जानकारी दी कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में आध्यात्मिक प्रदर्शनी के माध्यम से शिव बाबा के विचारों से सभी को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत कुलपहाड़ के अधिशाषी अधिकारी प्रवेनद कुमार, वीके सुदामा, वीके रागिनी, और वीके साधना भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर कुलपहाड़ पाठशाला की वीके साधना ने सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद का वितरण किया, साथ ही शिव बाबा के घर आने का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में वीके साधना और राजयोगिनी वीके सुधा ने सभी अतिथियों का बैंच लगाकर स्वागत किया।