Site icon सत्यभारत

एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर चला अनोखा अभियान, जनता कर रही सराहना…

रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)

महोबा। जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नवंबर यातायात माह के तहत अनूठा अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम ने बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल और माला पहनाई। इस अनोखे तरीके से वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया।

जागरूकता का संदेश और धन्यवाद
टीम ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे हाथ मिलाया। साथ ही सभी से अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अभियान के दौरान प्रभारी यातायात ने बताया कि इस माह के तहत वाहन चालकों को संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

जनता ने की सराहना
यातायात पुलिस के इस गांधीगिरी भरे अभियान की स्थानीय लोगों ने खूब प्रशंसा की। जागरूकता फैलाने के इस अनोखे तरीके ने लोगों के दिलों को छू लिया।

Exit mobile version