Site icon सत्यभारत

उमस भरी गर्मी लोगों का जीना हुआ दुश्वार, बिजली की अघोषित कटौती से मचा हाहाकार

पनवाड़ी/महोबा। कस्बा सहित सम्पूर्ण क्षेत्र मे वर्षा होने के बाद से निकली खुली धूप से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। एक ओर जनमानस उमस भरी गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है वही दूसरी ओर अघोषित विद्युत कटोती से कस्बे वासियो की रात्रि की नीद हराम वनी हुयी है। मुख्यमंत्री के आदेश ग्रामीण अंचलों मे 18 घन्टे विद्युत सप्लाई देने की बात पर विभाग द्वारा और अधिक अघोषित कटोती कर आदेशो की जमकर अवेहलना की जा रही है।       बताते चले कि कस्बे मे विद्युत सप्लाई के बद से बदतर हाल होने के परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओ को उमस भरी गर्मी मे दंश झेलना पङ रहा है। आलम यह है कि कस्बे मे दस घन्टे भी सप्लाई नही मिल पा रही है। दिन मे सप्लाई आने पर जर्जर विद्युत तारो मे हर घंटे कही न कही किसी क्षेत्र मे फाल्ट होने से सप्लाई बाधित हो जाती है। पावर हाउस फोन करने पर उत्तर मे बताया जाता है कि फाल्ट है लाइन मैन ठीक कर रहा है। इसी तरह दिन कट जाता है सप्लाई आने के इंतजार मे और शाम होते ही विद्युत सप्लाई की आँख मिचोनी शुरू होती है। दस बजे के बाद अघोषित कटोती होने से पूरी रात्रि कस्बेवासी अपनी छतो मे टहल बिना सोये रात्रि बिताना पङ रही है। इसी के सवब विद्युत कर्मियो के विरूद्ध कस्बे वासियो मे भारी आक्रोश बना हुआ है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनो विभाग को ग्रामीण अचंलो मे 18 घन्टे विद्युत सप्लाई देने आदेश दिये थे परन्तु विभाग के ऊपर इन आदेशो का कोई असर नही दिख रहा है। विभाग के जिम्मेदार अपने मनमाने ढग से रात्रि मे अघोषित कटोती कर उमस भरी गर्मी मे विधुत सप्लाई न रहने के परिणाम स्वरूप त्राहिमाम त्राहिमाम वना हुआ है आक्रोशित कस्बेेवासी किसी भी समय इनक्लाव का नारा बुलन्द कर सकते है।

Exit mobile version