Site icon सत्यभारत

उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – संदीप कुमार

महोबा। जनपद के पान प्रशिक्षण केंद्र बजरिया महोबा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शिरकत करते हुये प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप जलाकर किया।जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की कृषि उत्पादन में सहायता के साथ-साथ उनकी आए दोगुना कर उन्हें आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदढ़ करने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर स्तर पर कार्य कर रही है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत वैज्ञानिक तरीके से औद्यानिक फसलों की खेती करके किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। बेहतर फसल पाने के लिए किसानों को अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए उन्हें जागरूक होना पडे़गा। जागरुकता के लिए उद्यान व कृषि विभाग द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की गई हैं तथा जैविक खाद का खेती में बेहतर प्रयोग करने की सलाह दी। जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने कृषको को उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं में स्प्रिंकलर ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, रेनगन, की जानकारी दें साथ साथ ही औद्योगिक मिशन योजना अंतर्गत केला, पपीता, तुलसी,अश्वगंधा, सतावर, गेंदा, आदि के बारे में जानकारी दी। आर एस गौतम मुख्य विकास अधिकारी,सुशील शर्मा,जितेंद्र कुमार प्रभारी मृदा, डॉक्टर बृजेश पांडे वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, डॉक्टर रामसेवक चौरसिया ने बुंदेली किसानों को अत्याधुनिक खेती करने के गुण सिखाये। इस मौके योजना प्रभारी योजना प्रभारी भानु प्रताप निरंजन, अमित कुमार यादव, इंद्र प्रसाद कुशवाहा, सुलेमान खान, प्रधान चौधरी, मानसिंह, मुरारी श्रीवास्तव महेश वर्मा, महिपाल, घासी राम, सहित किसान रहे मौजूद।

Exit mobile version