रिपोर्ट – उमाकांत द्विवेदी
छात्र/छात्राओं ने लगाए संस्थान के विरुद्ध गंभीर आरोप
महोबा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैतपुर में एडमिशन को लेकर छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं। जिला प्रशासन से एडमिशन की गुहार लगा चुके इन अभ्यर्थियों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। दाखिले के मामले में छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षको पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि अच्छी मेरिट लाने वालों को नज़र अंदाज़ कर खराब रैंक वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन धड़ल्ले से लिया जा रहा है। उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि 75% अंक वालों के स्थान पर 50% लेकर आए छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है। प्रवेश के नाम पर 12 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रिंसिपल पर प्रशिक्षण के बावजूद परीक्षा में नाम न आने से बहुत से छात्र छात्राओं के भविष्य खराब होने की बात भी प्रकाश में आई थी। वहीं संस्थान के प्रधानाचार्य दाखिले में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार से साफ़तौर पर इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी कोई शिकायत आएगी तो जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही अवश्य की जायेगी।