रिपोर्ट – शिवम सिंह
चरखारी विकासखंड के अकठौहां, लोहारी और गोरखा के किसानों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज राजपूत के नेतृत्व में ,जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप अन्ना पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की है ।क्योंकि आवारा पशुओं की समस्या से क्षेत्र के किसान पीड़ित है। पूरे समय फसल रखने के बाद भी यदि किसान से थोड़ी सी चूक होती है, तो अन्ना पशु एक ही रात में उनकी फसल को चट कर जाते हैं ।अन्ना पशुओं की व्यवस्था के लिए वर्तमान में जो गौशाला में संचालित हैं। उनमें उनकी उचित खानपान एवं रहने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। समस्या के स्थाई समाधान के लिए गो अभ्यारण्य मदारन देवी स्थान चरखारी में स्थापित करने की मांग की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने अधीनस्थों को गोवंश की अन्ना प्रथा समस्या समाधान हेतु विचार करा कर नियमानुसार कार्यवाही कराएं ।जिससे गोवंश का उचित संरक्षण हो सके।