Site icon सत्यभारत

अजनर पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – संदीप कुमार

महोबा। थाना अजनर ग्राम महुआबाँध निवासी राजू राजपूत पुत्र बिन्दावन के पुत्र गौरी शंकर उर्फ शंकु उम्र 17 वर्ष जो पडोस में किसी कार्य से गया था जहां से वापस आते वक्त रास्ते में अभियुक्त शिवम पुत्र रामसहाय राजपूत द्वारा गोली मार दी थी जिस बावत गौरी शंकर उर्फ शंकु की मृत्यु हो गयी थी..जिस सम्बन्ध में थाना अजनर में अभियोग पंजीकृत किया गया था व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक आर.के.गौतम के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रामप्रवेश राय के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु.अ.सं. 200/2020 धारा 302 भादवि को ग्राम महुआबांध से अभियुक्त शिवम पुत्र रामसहाय राजपूत निवासी ग्राम महुआबाँध जिला महोबा उम्र 19 वर्ष को अभियुक्त के घर ग्राम महुआबाँध थाना अजनर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की जामा तलाशी से एक अदद तंमचा आलाकत्ल 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फंसा हुआ व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसके आधार पर मु.अ.स. 201/20 धारा 3/25A ACT थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया वाद आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Exit mobile version