रिपोर्ट – शिवम राजपूत
महोबा। कॉंग्रेस कमेटी अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है इस दौरान बृजराज सिंह ने बताया की आल्हा चौक के समीप स्थित अंबेडकर पार्क अपने महोबा जिले के मुख्य केंद्र में से एक है । मुख्यालय के बीच बसा हुआ यही एकमात्र पार्क है जिसमे शहर वासियों के सामाजिक कार्यक्रम आये दिन होते रहते हैं । इसके साथ साथ अंबेडकर पार्क दलितों का प्रेरणादायक स्थल होता है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान एवं लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाली वर्तमान सरकार अंबेडकर पार्कों की अनदेखी कर रही है जिससे शहर के वर्तमान सरकार में विजयी प्रतिनिधि भी मौन हैं ।
अंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण के लिए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग निम्न मांग करता है ।
- पार्क की टूटी हुई बाहरी पट्टी की मरम्मत की जाए ।
- बाबा साहब की मूर्ति एवं पूरे पार्क की रंगाई पुताई का कार्य किया जाए ।
- पार्क के पीछे छूटी जगह पर एक पुस्तकालय भवन बनवाया जाए ।
- पार्क में प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य किया जाए ।
- पार्क को पेड़ पौधे से सुसज्जित किया जाए जिसके रखरखाव का भी ध्यान दिया जाए ।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जयवंत सिंह, प्रदेश महासचिव अखिलेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष- तुलसीदास लोधी जी, पूर्व प्रदेश सचिव निर्दोष दीक्षित, जिलाउपाध्यक्ष- संतोष कुमार धुरिया, जिला महासचिव- खेमचंद अहिरवार, यूथ जिलाध्यक्ष- छत्रपाल यादव, महिला जिलाध्यक्ष- शकीला बानो, सूचना का अधिकार प्रदेश सचिव- प्रशांत राठौर, युवा नेता सागर सिंह, अजय कोली, नन्दराम मुखिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।