महोबा। अवर्षण की स्थिति के चलते टमाटर और हरी सब्जियो के भाव आसमान छू रहे है। टमाटर, अदरक, लहसुन के आसमान छूती कीमतो ने सब्जी का जायका बिगाड़कर रख दिया है।
टमाटर, अदरक, लहसुन व हरी मिर्च के अतिरिक्त अन्य सब्जियो की कीमते भी ऊॅची पहुॅच जाने से मजदूरो और गरीबो को नमक रोटी खाकर पेट भरना पड़ रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे सब्जियो के भाव पर सरकार चुपकी साधे बैठी हुई है। टमाटर 200 रूपये किलो, अदरक 280 रूपये किलो, लहसुन 200 रूपये किलो, मुरार 100 रूपये किलो, बैगन 40 रूपये किलो, अरबी 50 रूपये किलो, लौकी 40 रूपये, परवल 200 रूपये, हरी धनियां पत्ती 200 रूपये, कददू 50 रूपये किलो, पडोरा 400 रूपये किलो, करेला 100 से 150 किलो, आलू और प्याज 30 रूपये किलो बिक रहा है। टमाटर, अदरक, पड़ोरा और लहसुन के भाव सुनते ही सब्जी खरीदने पहुॅचे लोग चुपचाप खिसक लेते है।