Site icon सत्यभारत

सरकारी अस्पताल की जमीन पर कब्जा हटवाने को ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार

चरखारी/महोबा। चरखारी तहसील के ग्राम पुन्निया में सरकारी अस्पताल की जमीन पर एक दर्जन दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार से की और दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। 

       पूरा मामला खरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुन्निया का है जहां के रहने वाले ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुन्निया गांव में ब्रिटिश काल के समय से एक अस्पताल बना हुआ था जिसमें करीब 8 से 10 वर्ष पूर्व डॉ रामसहाय अस्पताल मे कार्यरत थे और अस्पताल चलाते रहे ,उनके सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से अस्पताल की जमीन खाली पड़ी रही, जिसमें गांव के ही लक्ष्मी यादव, पन्नालाल, कल्लू, परशुराम घासीराम  सहित एक दर्जन से अधिक दबंगों ने कच्चा व पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा कर लिया है, साथ ही ग्रामीण हल्के का कहना है उक्त दबंगो की शिकायत इससे पूर्व कई बार उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों ने की है लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में आज तक नही लाई गई है ग्रामीण उच्च अधिकारियों के विगत कई वर्षों से चक्कर काट रहे हैं, साथ ही उन्होने बताया कि एक दबंग द्वारा सरकारी स्कूल की जगह में भूसा भरकर कब्जा किये हुए हैं उक्त कब्जे को भी हटवाया जाये, वही उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रार्थना पत्र लेकर मौके का स्थलीय निरीक्षण व जाँच कर कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया है।

Exit mobile version