Site icon सत्यभारत

शाखा प्रबंधक की मनमानी से कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी परेशान

चरखारी/महोबा। प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, मजदूरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजना के रूपयों पर इण्डियन बैंक गौरहरी होल्ड लगाए है जिससे एक ओर जहां योजनाओं के कार्य प्रभावित हैं वहीं किसान मजदूर भी बैंक के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो चुके हैं और सभी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

 इण्डियन बैंक गौरहरी शाखा इन दिनों किसानों, मजदूरों एवं सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, मजदूरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजना के रूपयों पर इण्डियन बैंक गौरहरी होल्ड लगा रखा है। इस बावत दर्जनों लोगों ने 6 जनवरी को तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए होल्ड खुलवाने की मांग की थी जिसमें 6 जनवरी को ही शाखा प्रबन्धक ने अपने जवाब में ऋण खातों के एनपीए होने का हवाला देते हुए होल्ड लगाने की बात कही गयी और यह भी बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसी भी योजना के लाभार्थी के खातों में होल्ड नहीं लगा है लेकिन लाभार्थी धीरेन्द्र कुमार, देवीसिंह, प्रहलाद, उमाशंकर, श्यामलाल, रतीरात, संतोष कुमार, नन्दराम, ठाकुरदास गेंदारानी आदि ने बताया कि उनके बचत खाता में सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास, मजदूरी पेंशन आदि का रूपया खातों में डम्प पड़ा है और बैंक खातों में होल्ड लगाए है। लाभार्थियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी चरखारी को ज्ञापन सौंपते हुए लाभार्थियों के बयान लेते हुए जांच करने तथा बैंक द्वारा जनसुनवाई में फर्जी निस्तारण किए जाने की जांच कराए जाने की मांग की है तथा कल्याणकारी योजनाओं का रूपया निकासी की मांग की है। बैंक के कारनामों तथा शिकायत के निस्तारण में प्रशासन को गुमराह किए जाने के बाद बैंक के विरूद्ध कार्यवाही न होने पर लाभार्थियों ने आन्दोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है। शिकायतकर्ताओं ने कुछ खाताधारकों के वीडियो भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किए जिसमें बैंक के दलालों द्वारा रूपया लेकर होल्ड खोले जाने का खुलासा भी हुआ है।

Exit mobile version