- जय लाल बाबा क्रिकेट क्लब खेरारी में हुआ फाइनल मैच
महोबा। जय लाल बाबा क्रिकेट क्लब खेरारी में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था।जिसमे कई टीमों ने प्रतिभाग करते हुए मैच खेला। मैच देखने के लिए दूरदराज के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। सेमीफाइनल मैच का मुकाबला होने के बाद शनिवार को फाइनल मैच खरेला और मुढारी के बीच हुआ। जिसमें खरेला टीम ने जीत हासिल की।
मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर चरखारी विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत व जैतपुर ब्लाक प्रमुख रचना सोनी के प्रतिनिधि डॉ0 कौशल सोनी उपस्थित हुए जिन्होंने विजेता टीम को शील देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य लकी रैकवार, प्रशांत द्विवेदी, कमेटी अध्यक्ष डॉ0 बृजेश कुशवाहा रहे। मैच में खिलाड़ियों द्वारा की गई चोको व छक्कों की बारिश पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।