Site icon सत्यभारत

पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने का छात्रों ने लगाया आरोप 

– जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर, दोबारा पेपर कराये जाने की मांग 

महोबा। जिले के कस्बा चरखारी क्षेत्र मे पुलिस परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है। छात्रो ने डीएम को ज्ञापन सौपकर सरकार से दोबारा उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा कराते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने व आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही किए जाने की मांग की है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा का एग्जाम 17 व 18 फरवरी मे हुआ और जगह- जगह से पेपर लीक आउट होने की खबरे मिल रही है। इससे छात्रों को अपने भविष्य चिंता सता रही है। इसके चलते महोबा के चरखारी तहसील प्रांगण मे आधा सैकड़ा छात्रो ने एकत्र होकर नाराजगी जाहिर कर विरोध जताया है और छात्र एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और तहसील प्रागंण मे चल रहे जिला स्तरीय समाधान दिवस मे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को ज्ञापन सौपा है। बताया कि सरकार की नाकामियों का खामियाजा छात्रो को झेलना पड़ रहा है और मध्यम वर्ग के छात्रों के भविष्य मे संकट गहरा रहा है। लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती निकली है और वह  भी सरकार की नाकामियों का शिकार हो गई है। पुलिस परीक्षा के चारो सेट लीक हो गए है जिससे पढ़ने वाले छात्रो का भविष्य संकट मे है। इसलिए सभी छात्रों ने सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को दोबारा सम्पन्न कराया जाए और आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाही कराने की बात कही है। ऐसा न होने पर आंदोलन की बात कही है। इस अवसर पर विकास मोहित घोस, अनिल प्रजापति, अरूण सहित आधा सैकड़ा छात्र मौजूद रहे। 

Exit mobile version