Site icon सत्यभारत

कोविड-19 गाइडलाइन के साथ प्रारंभ हुई विश्वविद्यालय की अवशेष परीक्षाएं

मुख्यालय का वीरभूमि ’महाविद्यालय बनाया गया नोडल केंद्र

नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ साईं कॉलेज सहित आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

महोबा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष की अवशेष परीक्षाएं जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के साथ प्रारंभ हुई परीक्षार्थी को थर्मल स्क्रीनिंग की अनिवार्यता तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। मुख्यालय के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सैनिटाइजिंग टनल से गुजार कर सैनिटाइज कर ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गई। नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा प्राचार्य प्रो लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने बताया कि जनपद में सभी 14 परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है।
परीक्षा के आज दूसरे दिन प्रथम पाली में एमए फाइनल- अंग्रेजी, इतिहास तथा राजनीति विज्ञान एवं बीएससी फाइनल के जंतु विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र हल कराया गया द्वितीय पाली में बीए तृतीय वर्ष का अंग्रेजी तृतीय प्रश्न पत्र हल कराया गया जिसमें प्रथम पाली के कुल परीक्षार्थी 446 में 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तथा द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों 295 में कुल 8 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा बीरभूम राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे सुशील बाबू ने साईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन सहित लगभग आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

Exit mobile version